'लगान' की तर्ज पर सागर में मंत्री कप, धोती-कुर्ता और सिर में गमझा बांधकर खिलाड़ियों ने खेला मैच

साग़र। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में आयोजित मंत्री क्रिकेट कप का आज समापन हो गया। मैच में फ़िल्म लगान की तर्ज देशी पहनावे धोती कुर्ता और सिर में गमझा बांधकर खिलाड़ी खेले। यह थींम आकर्षण का केंद्र बनी रही। मैच के समापन अवसर पर मंत्री गोविंद राजपूत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस दौरान मैच में खुली जीप में मंत्री, कार्तिकेय चौहान और आकाशसिंह ने जनता का अभिवादन किया।
सुरखी के गोविंद स्टेडियम में आयोजित इस रोमांचक फाइनल मैच में बरोदा की टीम ने झिला की टीम को 9 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करने वाली वरोदा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी झिला टीम मात्र 84 रन ही बना सकी।
मैच के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा सीएम शिवराज सिंह के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने विजेता उपविजेता को पुरुस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराने की कोशिश की है।
वहीं सीएम के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि समाज में बदलाव लाने युवा आगे आएं उन्होंने कहा कि शिक्षा विवाह जैसे कार्य सरकार कर रही है। वो खुद आगामी दिनों में 5 विद्यालय गोद लेंगे तथा उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS