इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही बेटी, पिता के हत्यारों को पकड़ने SP से लगाई गुहार

राजगढ़। मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ में पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बेटी दर-दर भटक रही है। 5 महीने पहले नरसिंहगढ़ में रहने वाले मांगीलाल विश्वकर्मा की पहाड़ पर पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली थी, जिसमें पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। परिजनों का आरोप है कि मृतक मांगीलाल विश्वकर्मा के पैरों में रोड डाली हुई थी। वह चलने की स्थिति में नहीं थे तो पेड़ पर और पहाड़ पर चढ़कर पहुंच कैसे गए? परिजनों का आरोप है कि या आत्महत्या नहीं मर्डर है और पुलिस आत्महत्या बता रही है।
मामला नरसिंहगढ़ थाना का है, 19 सितंबर को मांगीलाल विश्वकर्मा के पहाड़ी क्षेत्र में पेड़ पर लटका हुआ शव मिला था, जिसमें परिजनों का कहना है जिस तरह से शव लटका हुआ मिला उसी स्थिति में पेड़ पर और पहाड़ों पर चढ़ने की स्थिति में मोहन की स्थिति नहीं थी पैर फैक्चर था पेरो में रोड डाली हुई थी तो पहाड़ चढ़कर और पेड़ पर पहुंचे कैसे जिससे परिजनों को लगता है कि यह आत्महत्या नहीं मर्डर है 5 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस गुत्थी सुलझाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। पुलिस के धीमे रवैया से नाराज होकर मृतक की बेटी राजगढ़ एसपी के पास शिकायत करने पहुंची।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS