PM Modi Gwalior Visit: पीएम मोदी देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 को जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदेश के 19 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों एवं 5 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और प्रदेश की जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है।
मप्र में दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे बनेगा
पीएम मोदी मप्र राज्य के दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे, मालनपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन प्लांट, रतलाम टर्मिनल, उज्जैन शहर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योग पुरी, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर,आईटीआई इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं लोक का भूमिपूजन, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण और विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम, जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की 3 जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की 6 परियोजनाओं (कुल लंबाई 145 किमी) का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मप्र के 9 शहर विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा शाहजहांपुर और ग्वालियर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
करेंगे स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक सप्ताह में प्रदेश के 10 जिलों में पहुचंकर कुल 40 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर, डिण्डोरी, रतलाम, बालाघाट, शहडोल, सतना और जबलपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 3 अक्टूबर को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का शुभारंभ एवं स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन करेंगे। वहीं दोपहर एक बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह के सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
चरण पादुका का वितरण करेंगे
3 अक्टूबर को डिंडोरी में तेंदूपत्ता संग्रहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का वितरण करेंगे। लाड़ली बहना योजना की किश्त 10 अक्टूबर के बजाय 4 अक्टूबर को जावरा रतलाम से बहनों के खातों में भेजेंगे। बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम, प्रदेश के बालाघाट, धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। गोविंदपुरा, भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करने के साथ 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण करेंगे। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण भी करेंगे।
रसोई गैस की राशि खातों में भेजेंगे
5 अक्टूबर को सतना में सीएम कृषक सम्मेलन में किसान सम्मान निधि राशि वितरित करेंगे एवं विभिन्न प्रकार के हितग्रहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ उज्जैन में महाकाल लोक के द्वितीय चरण का और अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे हाल, भोपाल से रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। रविन्द्र भवन में विकास का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेंगे और शेष सभी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS