PM Modi In Bhopal : पीएम मोदी से पहले भोपाल पहुंचे गुजरात,तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ता

PM Modi In Bhopal : 27 जून को मध्यप्रदेश की रजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात और तमिलनाडु से भाजपा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे है। पीएम मोदी 27 जून को भोपाल में बूथ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस को हरि झंड़ी दिखाएंगे। वही पीएम मोदी भोपाल में एक रोड़ शो भी करेंगे।
एमपी बीजेपी ने आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें बीजेपी नेता तरुण चुघ विशेष रूप से उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में बीजेपी नेताओं ने इमरजेंसी को लेकर कहा कि 26 जून 1975 की सुबह। ऑल इंडिया रेडियो पर जो सबसे पहली आवाज आई वो देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की थी। उनके शब्द थे राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी भोपाल में एक रोड़ शो भी करेंगें। पीएम मोदी भोपाल के अलावा शहडोल भी जाएंगे। भोपाल दौरे के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और एक तीन किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे।
जानिए पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जून को पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वह सीधे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। जहां वह इंदौर जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इसके बाद कार से वह रोड़ शो करते हुए न्यूमार्केट से होते हुए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे। पीएम मोदी का यह रोड शो तीन किलो मीटर का होगा। इसके बाद वह शहडोल के गांव पगारिया जाएंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।
आपको यह भी बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को भोपाल आएंगे। आपको यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में पीएम मोदी के भोपाल दौरे को चुनावी दौरे के तौर पर देखा जा रहा है। चुनावों को लेकर प्रदेश में बैठकों का दौर जारी है। वही राष्ट्रीय नेताओं का भी आना जाना शुरू हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS