PM Modi In Bhopal : पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, जानिए कितने बजे कहां जाएंगे

PM Modi In Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके है। पीएम मोदी कुछ ही देर में भोपाल एयरपोर्ट से वीयू के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडे दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भोपाल से चुनावी अभीयान की शुरूआत भी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में हाल ही में बदलाव किया गया है। पहले पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विवि वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वह अब सड़क मार्ग से रानीकमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगे।
पीएम मोदी आज भोपाल के लाल परेड़ मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। आज मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत मध्यप्रदेश के 64100 बूथ कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। प्रधानमंत्री इनसे सीधा संवाद करेंगे।
कितने बजे कहां जाएंगे।
- सुबह 9ः50 बजे - भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- सुबह 9ः55 बजे - स्टेट हैंगर से बीयू के लिए सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना
- सुबह 11ः05 बजे - कार द्वारा लाल परेड मैदान के लिए रवाना
- सुबह 11ः15 से 12.15 तक - बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
- दोपहर 12ः25 बजे - लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना
- दोपहर 12ः50 बजे - भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS