PM Modi in MP : भोपाल आएंगे पीएम मोदी, 27 जून को बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-2

PM Modi in MP : भोपाल आएंगे पीएम मोदी, 27 जून को बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-2
X
राजधानी को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। यहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

भोपाल। राजधानी को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। यहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खास तैयारियां हो रही हैं। प्लेटफॉर्म पर टेंट लगाया जाने लगा है। पीएम मोदी की सुरछा के लिए भी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा की तैयारियां ज़ोरों पर है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर व्यवस्थाओं में फेरबदल किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की गाड़ियों को चार और पांच से चलाया जाएगा। पीेम मोदी की सुरक्षा के लिए 27 जून को कार्यक्रम के समापन तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-2 बंद रहेगा।

Tags

Next Story