PM Modi in Ratlam : आज पीएम मोदी रतलाम में, होगी बड़ी चुनावी सभा

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम आएंगे। मोदी की सैलाना रोड पर बंजली क्षेत्र में होने वाली चुनावी सभा होगी। इसके लिए तीन हिस्सों में बड़ा डोम बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से भी दल पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था व एसपीजी की ब्लू बुक के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है। एसपीजी का दल रतलाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अपने हाथ में ले लिया है। सभा वाले दिन अतिरिक्त फोर्स के साथ सुरक्षा कंपनियां भी तैनात रहेंगी।
चेकिंग की जा रही
उधर भाजपा में संगठन स्तर पर चल रही तैयारियों को पार्टी के वरिष्ठ नेता सभास्थल पर निरीक्षण पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी सभा संबोधित करने रतलाम आ रहे हैं। पहली बार वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अप्रैल 2014 के लोकसभा चुनाव में आए थे। आचार संहिता लगने के बाद विभिन्न मार्गों व जिले की सीमाओं पर चेकिंग पाइंट पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। वाहनों के साथ होटलों व लाजों की भी चेकिंग की जा रही है।
कार्यकर्ताओं का अभिवादन
शेड्यूल के अनुसार पीएम 1:45 बजे इंदौर विमानतल आएंगे। दोपहर 2:20 बजे बंजी पहुंचेंगे, यहां कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। दोपहर 2:30 बजे सभा स्थल में खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन करेंगे। 2:45 बजे रतलाम बंजली ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:55 बजे प्रस्थान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS