PM MODI : मोदी ने प्रदेश को दी सौगातें, भोपाल से रायगढ़ के लिए रवाना

PM MODI : मोदी ने प्रदेश को दी सौगातें, भोपाल से रायगढ़ के लिए रवाना
X
PM MODI : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करते हुए सौगातें दी। कार्यक्रम का मंच साझा करते हुए मोदी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जी 20 के सफल सम्मेलन का श्रेय भी देश की जनता को ही दिया। बीना में कार्यक्रम को पूर कर मोदी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं।

PM MODI : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश का दौरा (Visit) करते हुए सौगातें (Gift) दी। कार्यक्रम का मंच साझा करते हुए मोदी ने जनता (Public) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जी 20 के सफल सम्मेलन का श्रेय (Credit भी देश की जनता को ही दिया। बीना में कार्यक्रम को पूर कर मोदी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी की एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को अनेकों सौगात देकर रायगढ़ (छत्तीसगढ़) रवाना होने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोपाल के राजा भोज विमानतल पर विदाई दी।

जनता का गुणगान

मंत्री मिश्रा ने G20 की सफलता का श्रेय पीएम मोदी द्वारा जनता को दिये जाने पर उनके बयान को लेकर लिखा कि G20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। ये भारत की सामुहिक शक्ति का प्रमाण है। इस सफल आयोजन में सम्मिलित होकर जो विदेशी मेहमान गए हैं, वो आज आप सबका गुणगान कर रहे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का बीना का कार्यक्रम समयानुसार तय था। प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। पीएम मोदी विशेष विमान से राजा भोज एअरपोर्ट भोपाल पहुंचे जहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल बीना जिले के लिए रवाना हो गये। मध्य प्रदेश में कार्यक्रम पूरा करने के बाद मोदी रायगढ के लिए रवाना हो गए।

Tags

Next Story