PM Modi MP Visit : सितंबर में बीना आ रहे पीएम मोदी , करेंगे पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास

PM Modi MP Visit :  सितंबर  में बीना आ रहे पीएम मोदी , करेंगे पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सितंबर माह में बीना आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है । प्रधानमंत्री मोदी बीना में आकर पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास करने वाले हैं ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों नहीं युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । जिसके चलते दोनों ही पार्टियों के केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में लगातार दौर जारी है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सितंबर माह में बीना आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है ।

प्रधानमंत्री मोदी बीना में आकर पेट्रोकेमिकल हब का शिलान्यास करने वाले हैं । सरकार का दावा है कि इस पेट्रोकेमिकल हब से 50000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा । आपको बता दे की प्रधानमंत्री मोदी का 1 महीने में सागर जिले का यह दूसरा दौरा है । इससे पहले प्रधानमंत्री 12 अगस्त को सागर की बड़तूमा और ढाना आए थे । जहां प्रधानमंत्री ने संत रविदास मंदिर का शिलान्यास के साथ-साथ बड़ी आम सभा को भी संबोधित किया था ।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनावी मिशन मोड पर चल रही है । जिसमें वह कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है । इसके लिए ही मध्य प्रदेश भाजपा द्वारा लगातार प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे कराए जा रहे हैं । भाजपा ने चुनाव के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है । हाल ही में भाजपा के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है । जिसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं । यह इतिहास में पहली बार हुआ जब भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों का चयन किया है ।

Tags

Next Story