PM Modi MP Visit : बीना पहुंचे पीएम मोदी , 50 हजार करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास

PM Modi MP Visit :  बीना पहुंचे पीएम मोदी , 50 हजार करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) गुरुवार को सागर जिले के बीना ( bina news ) में रिफाइनरी इथिलीन क्रैकर परियोजना का शिलान्यास करने पहुंच गए है । जहां पर उन्होने करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पेट्रोकेमिकल हब की शुरुआत की है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( mp election ) होने है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है ।

दौरो के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) गुरुवार को सागर जिले के बीना ( bina news ) में रिफाइनरी इथिलीन क्रैकर परियोजना का शिलान्यास करने पहुंच गए है । जहां पर उन्होने करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पेट्रोकेमिकल हब की शुरुआत की है ।

केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ खर्च करेगी

इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है। मुझे एक माह में 2 बार यहाँ आने का अवसर मिला इसके लिए सीएम चौहान का धन्यवाद। पिछली बार मैं संत रविदास के मंदिर भूमि पूजन में आया था। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है उन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ खर्च करेगी। हमारे देश के किसी राज्य का एक साल बजट भी इतना नहीं होगा जितना आज यहाँ केंद्र खर्च करेगी। ये परियोजना गरीब और माध्यम परिवारों के सपनों को पूरा करेगी।

यह रीफेनरी यहाँ विकास लेकर आएगा

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि अमृत काल के समय यह जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो हमें कम से कम सामान आयात करना पड़े। हमें पेट्रोल समेत पेट्रो केमिकल के लिए भी आयात पर निर्भर रहना पड़ता है। बहुत से लोगों को नहीं पता होगता की प्लास्टिक से बनाने वाले सामान सहित बहुत से उत्पादों में पेट्रो केमिकल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह रीफेनरी यहाँ विकास लेकर आएगा ये मैं आपको गारंटी देता हूँ।

साथ ही पीएम ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में सकरात्मक माहौल बनाया। बड़े-बड़े उद्योग यहाँ अपनी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। मुझे विशवास है कि, आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश में उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़कर दिखायेगा। भारत ने गुलामी की जंजीर को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। जब कोई देश ऐसा थान लेता है तो उस देश का कायाकल्प बदल जाता है।

I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला भी बोला

साथ ही पीएम ने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला भी बोला कहा कि I.N.D.I.गठबंधन के लोगों ने मुंबई की बैठक में अपनी नीति ज़रूर तय कर दी है। ये नीति क्या है? इंडी अलायंस की नीति है भारत की संस्कृति और सनातन पर हमला करो।इंडी अलायंस का निर्णय है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। साथ ही पीएम ने कहा कि जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना, जिस सनातन की प्रेरणा सेउनके आखिरी शब्द बने हे राम...जिस सनातन ने उन्हें अस्पृष्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया, इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं।

Tags

Next Story