PM MODI : प्रधानमंत्री कर सकते हैं चित्रकूट का दौरा, भेजा गया विशेष आमंत्रण

PM MODI : प्रधानमंत्री कर सकते हैं चित्रकूट का दौरा, भेजा गया विशेष आमंत्रण
X
PM MODI : चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अगले सप्ताह चित्रकूट दौरे पर आ सकते हैं।

PM MODI : चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा (Visit) कर सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अगले सप्ताह चित्रकूट (Chhitrakoot) दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि अभी उनके इस दौरे को लेकर किसी भी तरही की आधिकारिक पुष्टि (Conformation) नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों लगातार प्रदेश दौर पर हैं। पार्टी हित के लिए वह लगातार दिग्गजों से चर्चा करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

चिकित्सालय भवन का लोकार्पण

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को जानकीकुंड स्थित सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यहां पर वह तुलसी पीठ मेें जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सियाराम कुटीर में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने पहुंचेगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड के प्रमुख ट्रस्टी उद्योगपति स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यहां के नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बीके जैन द्वारा जानकारी दी गई है कि आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। लेकिन प्रधानमंत्री के इन कार्यक्रम में शामिल होने के पीएमओ की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


Tags

Next Story