MP Election 2023: पीएम मोदी बोले- 'आज भी भाजपा सरकार है, 3 दिसंबर के बाद भी रहेगी

MP Election 2023: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है. उन्होंने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा साथ ही कहा कि अगली दिवाली 3 दिसंबर को मनाएंगे, जब एमपी में पूरी शान से फिर 'कमल' खिलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि लोगों के जबरदस्त समर्थन के कारण मध्यप्रदेश में बीजेपी के पक्ष में आंधी चल रही है और जनता राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी. वह 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, 'मैं यहां सभा में बड़ी संख्या में लोगों को भाग लेते हुए देख सकता हूं, जिनमें से कई धूप में खड़े हैं क्योंकि सभा के लिए की गई व्यवस्थाएं भीड़ की तुलना में थोड़ी कम हैं. प्रदेश में ऐसी आंधी चल रही है जो राज्य में कांग्रेस के तंबू को उखाड़ फेंकेगी.’’ उन्होंने कहा कि दुनिया भर में विकास के लिए भारत की सराहना की जा रही है और हर कोई देश में निवेश करना चाहता है क्योंकि इसकी अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है. मोदी ने कहा, 'अपने तीसरे कार्यकाल में (प्रधानमंत्री के रूप में) मैं देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जाऊंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि शाजापुर जिले को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक खाद्य प्रसंस्करण पार्क बनाया जा रहा है और इससे किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी जहां भी सत्ता में आती है वहां भ्रष्टाचार करती है और देश में केवल एक परिवार के कल्याण के लिए काम करती है. जाहिरा तौर पर उनका इशारा गांधी परिवार की ओर था. उन्होंने आरोप लगाया, ''कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा लूटना, लूटना और लूटना तथा अत्याचार, अत्याचार और अत्याचार करना है...और वह केवल नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करती है.'' मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में शुरू करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि गरीब लोग डॉक्टर और इंजीनियर बनें. उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि बीजेपी सरकार ने इन पाठ्यक्रमों को हिंदी में शुरू किया, लेकिन वह (कांग्रेस) इसका भी विरोध कर रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि देश ने दो दिन पहले दिवाली मनाई और अब वह तीन दिसंबर को दूसरी दिवाली मनाएगा, जिस दिन मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती होगी.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS