PM मोदी करेंगे सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्र को करेंगे समर्पित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को गुढ़, रीवा में वृहत सौर ऊर्जा संयंत्र 'रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। वीसी में मप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयंत्र को जनता को समर्पित करेंगे। इसके पश्चात उनका भाषण होगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्रीगण, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। कार्यक्रम को वेब लिंक, फेसबुक लाइव के माध्यम से लगभग एक करोड़ व्यक्तियों द्वारा देखे जाने की संभावना है।
गुढ़, रीवा में स्थापित वृहत सौर ऊर्जा संयंत्र 'रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट' 1590 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें जनवरी 2020 से इसमें पूरी क्षमता में बिजली का उत्पादन शुरू हो गया। इस प्लांट की 3 यूनिट हैं, जिनमें 250 मेगा वाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन अर्थात प्रतिदिन कुल 750 मेगा वाट विद्युत उत्पादन होता है। इसकी 74 फीसदी बिजली मप्र को तथा 24 मप्र बिजली दिल्ली मेट्रो को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS