PM Modi Visit Gwalior : सिंधिया स्कूल में होगा घुड़सवार दल से भव्य स्वागत

भोपाल। शनिवार को ग्वालियर में सिंधिया स्कूल फोर्ट के 125वें स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। मोदी ऐसे पहले पीएम होंगे जो इस पद पर रहते हुए यहां आए हैं। यही कारण है कि सिंधिया स्कूल पीएम मोदी का ग्रांड वेलकम करेगा। शुक्रवार को पीएम को आमंत्रित करने के लिए ज्याेतिरादित्य सिंधिया परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे। सिंधिया के आग्रह को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
पीएम मोदी युवा छात्रों से मिलेंगे
प्रधानमंत्री के किले पर आगमन के साथ ही छात्रों का घुड़सवार दल उनका वेलकम कर उन्हें अंदर एंट्री कराएगा। इसके बाद जय हो थीम पर म्यूजिक के बीच पीएम मोदी युवा छात्रों से मिलेंगे। करीब दो घंटे पीएम मोदी सिंधिया स्कूल में रहेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र प्रसाद, सांसद विवेक शेजवलकर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे।
'मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की भी आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री का परिचय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों सिंधिया स्कूल के अध्यापकों, विद्यालय परिवार के सदस्यों तथा वरिष्ठ छात्रों से कराया जाएगा। विद्यालय के संबंध में प्रदर्शित प्रदर्शनी में बच्चे विद्यालय से संबंधित पांच मुख्य विषय से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। वे विषय है-विद्यालय का इतिहास, समग्र शिक्षा, व्यक्तित्व-रूपांतरण, अस्ताचल, समाज सेवा व फोर्ट बायोस्फियर। उसके बाद प्रधानमंत्री विद्यालय में बनने वाले 'मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की भी आधारशिला रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS