PM Modi Visit MP : पीएम मोदी के भोपाल-शहडोल दौरे को लेकर विधायकों और मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

भोपाल। प्रदेश भाजपा के लिए आने वाले दो सप्ताह राजनैतिक रुप से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे है। पहले सप्ताह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा होगा, तो दूसरे सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री राजधानी भोपाल और शहडोल जाएंगे।इनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी इसी सप्ताह भोपाल पहुंचेगा और यहां उनका दो से तीन दिनों का प्रवास रहेगा। नेताओं के इस प्रवास की व्यवस्थाओं के लिए पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बालाघाट में आदिवासियों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे शाह
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का पूरा फोकस मध्यप्रदेश पर है। यहां चुनावी प्रचार की शुरुआत होने से पहले पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंच रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगभग दो माह के बाद एक बार फिर से 22 जून यानि अगले गुरुवार कोे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बालाघाट आ रहे हैं। उनका प्रवास विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत हो रहा है। खबर है कि शाह बालाघाट में आदिवासियों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान उनके द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आदिवासियों को देंगे। जानकारों की माने तो अमित शाह बालाघाट में ही चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस विशेष अभियान के तहत 16 केन्द्रीय मंत्रियों के मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके बाद 26 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भोपाल पहुंच रहे हैं। वे यहां दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और 27 जून के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। नड्डा के साथ कुछ और वरिष्ठ नेता भी 26 जून को भोपाल आ रहे हैं।
शहडोल में जिम्मा मंत्री मीना बिसाहूलाल, पटेल को सौंपा
जानकारों की माने तो इन नेताओं के प्रवास से कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी स्थानीय विधायकों और सरकार के मंत्रियों को सौंपी गई है। बालाघाट में वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन की अगुवाई में शाह के प्रवास से आयोजन के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है, तो शहडोल के लालपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ मंत्री बिसाहुलाल सिंह, मंत्री मीना सिंह और वहां के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल को दायित्व सौंपे गए हैं। प्रधानमंत्री यहां से 17 राज्यों के लिए सिकलसेल-एनीमिया मिशन का शुभारंभ भी करेंगे। एक करोड़ हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड भी सौंपेंगे।
आयोजनों को सफल बनाने में लगी हुई हैै
अन्य योजनाओं में हितग्राही को लाभ वितरण करेंगे। यहां के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। विधायक,मंत्री और प्रभारी मंत्री लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे है। राजधानी के कार्यक्रमों के लिए बीते दिन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश जैसे शीर्ष नेतृत्व ने स्वयं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है। प्रदेश भाजपा की टीम भी इन आयोजनों को सफल बनाने में लगी हुई हैै।
रंगमहल से लाल परेड तक हो सकता है रोड शो
जानकारों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में रोड शो होना लगभग तय है। यह रोड शो रंगमहल टाकीज से शुरु होकर लाल परेड तक होगा। इसके लिए जिला भाजपा की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि रोड शो के रुट के दोनों ओर जनता मौजूद रहे। इस पर सरकार के मंत्रियों की भी नजर रहेंगी।
हो सकती है कोरग्रुप की बैठक
जानकारों की माने तो प्रदेश भाजपा की कोरग्रुप की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास से एक दिन पहले 26 जून को हो सकती है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के भी शामिल होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श होंगे और कुछ आवश्यक निर्णय भी कोरग्रुप के सदस्य ले सकते है।
विधायकों व संगठन के जिम्मे 2500 कार्यकर्ता
जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 6-6 कार्यकर्ता भोपाल पहुंच रहे हैं। इस तरह 2500 सदस्यों के भोपाल आना तय हैं। जिनके ठहरने, भोजन, वाहन और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी राजधानी के विधायकों, मंत्री और पूर्व प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी व अन्य पदाधिकारियों को सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल और शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई गलती न हो: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल और शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई चूक न हो। कार्यक्रम अनुशासित, व्यवस्थित और उत्साहजनक हों। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जाएंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि शहडोल के पास पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश एवं जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाई दे। मुख्यमंत्री चौहान निवास कार्यालय समत्व भवन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश में आगमन की तैयारियों संबंधी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में मंत्री मीना सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सीएस इकबाल सिंह बैंस मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था की पहले से प्लानिंग कर ली जाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल प्रवास पर आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था की पहले से प्लानिंग कर ली जाए। कार्यक्रम से संबंधित हर व्यवस्था की पहले से बेहतर तैयारी कर लें। प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्था के संबंध में जन-प्रतिनिधियों से भी समन्वय कर व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS