PM Modi Visit Sagar : ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का पीएम करेंगे लोकार्पण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। वे सागर जिले के ग्राम बड़तूमा में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रविदास के भव्य स्मारक का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2 बजे वायु सेना के विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से बड़तूमा पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.45 बजे ढाना में आम सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री व मप्र के मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के सागर आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है।
मिनिस्टर इन वेटिंग अगवानी करेंगे
हालांकि इसमें अंतिम फेरबदल भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री दोपहर 2.05 बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 2.05-2.25 बजे खजुराहो से बडतूमा हेलिपेड पहुंचकर संत रविदास मंदिर का भव्य भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री वहां से दोपहर 2.25 बजे ढाना कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री चौहान व केंद्रीय मंत्री तथा सागर जिले के तीनों मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह व गोविंद सिंह राजपूत मंच साझा करेंगे। खजुराहो में बृजेंद्र प्रताप सिंह को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। जबकि बड़तूमा में विजय शाह व ढाना में गोपाल भार्गव सभा स्थल पर बतौर मिनिस्टर इन वेटिंग अगवानी करेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार जवान
दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इनमें से कुछ जवान सादी वर्दी में रहेंगे। इसी तरह ढाना सभा स्थल पर प्रशासन ने 1.25 लाख लोगों के हिसाब से इंतजाम किए हैं। इस कार्यक्रम में 5 हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। सभा स्थल पर आम लोगों की एंट्री के लिए 7 गेट बनाए गए हैं। सभा स्थल पर 5 लेयर में सिक्योरिटी और 2 लेयर की फेंसिंग रहेगी। बड़तूमा के आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। इसके लिए जंगल में सर्चिंग करने के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई है। फोरलेन रोड पर मालथौन तक पेट्रोलिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखी जाएगी।
पीएम का आना सौभाग्य की बात : सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री की तैयारियों को लेकर मंत्रियों से बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मप्र आना अत्यंत सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि संत रविदास का दिव्य, भव्य और अलौकिक मंदिर बनेगा, जो समरसता का अद्भुत केंद्र होगा। संत रविदास ने सदैव कर्म को महत्ता दी, प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्लोबल स्किल सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा।
कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे
पीएम मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 2475 करोड़ से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है।अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी। प्रधानमंत्री 1580 करोड़ रु. से अधिक की लागत से जिन दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली एक चार-लेन सड़क परियोजना और एक सड़क परियोजना शामिल है, जो हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ व्यापार और रोजगार में भी वृद्धि होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS