vande bharat express: MP को PM मोदी देंगे चुनावी सौगात, कमलापति से जबलपुर के लिए इस दिन ट्रायल होगा शुरू, वंदे भारत की रैक पहुंची भोपाल

भोपाल : मध्यप्रदेश की जनता को एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इस ट्रेन की पहली रैक भोपाल पहुंच गई है। तो वही दूसरी रैक एक दो दिन में राजधानी पहुंचेगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस खास तौर पर इंदौर और जबलपुर में चलाई जाएगी। जिसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर दी गई है। जिसको 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
20 जून को रैक का ट्रायल जबलपुर के लिए होगा
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। इसमें कोई ऐसी सुविधा दी गई है। जिससे यात्री आराम पूर्वक अपनी यात्रा तय कर सकेंगे। हालांकि अभी तक शेड्यूल और किराया तय नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही रूट और किराया जारी किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 20 जून को इस रैक का ट्रायल जबलपुर के लिए हो सकता है। बताया जा रहा है। इससे पहले रानी कमलापति से निजामउद्दीन जाने वाली वंदे भारत का ट्रायल आगरा तक के लिए किया गया था। दूसरा रैक भी 1-2 दिन में रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगा।
1128 सीट यात्रियों कर सकेंगे यात्रा
इस रैक में कुल 14 एसी चेयरकार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 1128 सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, पश्चिम मध्य रेलवे ने अभी तक ट्रेन का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है। रेलवे के आला अधिकारी दो दिन से स्टेशन का दौरा कर रहे हैं। डीआरएम सौरभ उपाध्याय ने भी रविवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इंदौर-जबलपुर में भी तैयारियां शुरू
इंदौर से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के लिए रतलाम रेल मंडल पूरी तैयारियां कर चुका है। ट्रेन के रखरखाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह ट्रेन उज्जैन के रास्ते से भोपाल आएगी और फिर यहां से जबलपुर के लिए जाएगी। इसके अलावा भोपाल में संत हिरदाराम नगर पर भी रेलवे ट्रेन को हॉल्ट दे सकता है।
वंदे भारत में होती है ये खासियत
यात्री लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से बात कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक कोच के अंदर व प्रत्येक मुख्य गेट पर आपातकालीन टाकबैक यूनिट लगाई गई है। हालांकि यह सुविधा केवल आपातकालीन स्थिति के लिए होगी।
ट्रेन में GPS आधारित सूचना सिस्टम, वैक्यूम आधारित शौचालय, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, LED TV भी है।दरवाजे स्वचलित होंगे। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होगी, तब दरवाजे खुल रहेंगे। यदि बंद रहते हैं तो गेट के सामने जाकर खड़े होने पर दरवाजे स्वत: खुल जाएंगे।
कोच के अंदर भी एक से दूसरे कोच में जाने के लिए जिन दरवाजों से गुजरना होगा, वे भी स्वचलित होंगे।शौचालय में अग्निशामक यंत्र रखे हैं जिनका उपयोग आग लगने की स्थिति में किया जा सकेगा।
कोच में फोल्डिंग टेबल दी गई है जिसका उपयोग यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे।कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष हैंडल लगाकर उन पर ब्रेल लिपि में बर्थ संख्या का उल्लेख किया गया है। ताकि दिव्यांगजन आसानी से अपनी बर्थ तक पहुंच सकें।
एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की चेयरकार बर्थ, जिन्हें यात्री आसानी से 180 डिग्री एंगल पर सुविधा अनुरूप घुमाकर बैठ सकेंगे।गेट पर CCTV लगे हैं, चढ़ने व उतरने वाले प्रत्येक यात्री इनकी जद में होंगे। आपातकालीन स्थिति में कांच तोड़ने के लिए प्रत्येक कोच में हथौड़े दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS