MP CHUNAV 2023; पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, कल खंडवा और सिवनी में करेंगे जनसभा, पार्टी के हित में करेंगे मतदान की अपील

MP CHUNAV 2023; पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, कल खंडवा और सिवनी में करेंगे जनसभा, पार्टी के हित में करेंगे मतदान की अपील
X
इसी कड़ी में अब पीएम मोदी भी पार्टी के हित में प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके है। इसी सिलसिले में कल पीएम मोदी सिवनी और खंडवा में जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के हित में मतदान की अपील करेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर जहां तैयारियां जोरों शोरों से चालू है। तो वही समय की कमी को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने जनता को साधने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में अब पीएम मोदी भी पार्टी के हित में प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके है। इसी सिलसिले में कल पीएम मोदी सिवनी और खंडवा में जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के हित में मतदान की अपील करेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

स्टेडियम ग्राउंड पर चुनावी आमसभा का आयोजन

बता दें कि चुनाव होने में महज 12 दिन का समय बचा है। ऐसे में प्रचार प्रसार के लिए राजनीतिक दलों के पास महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। जिसको देखते हुए कल रविवार यानी 5 नवम्बर को निमाड़ में पीएम मोदी चुनावी सभा के माध्यम से जनता के बीच होंगे। खंडवा स्थित छैगांव माखन के स्टेडियम ग्राउंड पर चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। खंडवा में पीएम की सभा से पूरे संसदीय क्षेत्र पर फोकस रहेगा। 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे।

यहां देखें पीएम मोदी की अनुसूची

बता दें कि पीएम मोदी ने आज यानि की 04 नवंबर को रतलाम में जनसभा की। तो वही कल खंडवा और सिवनी में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही7 नवंबर को सतना और सीधी में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित। पीएम मोदी की 8 नवंबर को गुना मुरैना और पथरिया में रैली प्रस्तावित। तो वही 9 नवंबर को नीमच, बड़वानी में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित, इसके साथ ही 13 नवंबर की छतरपुर में पीएम मोदी की रैली होगी और 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन किया गया है और पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी सभा 15 नवंबर को बैतूल में होगी। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।

Tags

Next Story