PM MODI MP VISIT : सितंबर में 3 बार मप्र आएंगे पीएम मोदी , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा भी तय

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा ( MP ELECTION ) चुनाव होने है । जिसकों लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है । जिसके चलते सभी दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश मे लगातार दौरे जारी है । इसी क्रम में भाजपा के द्वारा लगातार केंद्रीय नेताओं के प्रदेशभर में दौरे जारी है । इसी के चलते भाजपा ( MP BJP ) के सबसे बड़े चेहरे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM MODI MP VISITS ) के भी प्रदेश में लगातार दौरे प्रस्तावित किए गए है और पीएम मोदी 12 दिन में तीन बार मध्य प्रदेश आएंगे ।
पीएम मोदी के तीन लगातार दौरे 14 सितंबर से 25 सितंबर तक
पीएम मोदी के तीन लगातार दौरे 14 सितंबर से 25 सितंबर तक होने है । इस बीच पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना आ रहे है । इसके बाद 18 सितंबर को पीएम मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इसके बाद 25 सितंबर को पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने भोपाल आएंगे ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित
इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी मध्य प्रदेश दौरा प्रस्तावित है । इस दौरे के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 सितंबर को जबलपुर आएंगी । जहां पर उन्होने हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास करना है । जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS