MP Election 2023: 2018 विधानसभा चुनाव में किसने बिगाड़ा था बीजेपी का गेम, जानें क्या थे हार के बड़े कारण

भोपाल। MP Election 2023: 2018 के विधानसभा चुनाव में करीब 90 सीटों में कई सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार तीसरे पायदान पर रहे थे, जबकि कुछ सीटों पर जीजीपी निर्दलीय तीसरे नंबर पर रहे थे। जिसने की बीजेपी के पैर के नीचे सत्ता छीनने में अहम योगदान दिया। ये सीटें करीब 10,000 वोट से कम जीत के अंतर वाली हैं।
90 सीटें बिगाड़ेंगी समीकरण
अगर नजर डाली जाए ऐसी करीब 90 सीटें हैं, जहां बहुजन समाजवादी पार्टी और गोणवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवारों ने बीजेपी कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया था। बीएसपी और जीजीपी उम्मीदवार एक बड़ा वोट बैंक लेकर भले ही तीसरे नंबर रहे थे, लेकिन इसका सीधा असर बीजेपी कांग्रेस की जीत पर पड़ा था। इतना ही नहीं कुछ सीटों पर बीएसपी और जीजीपी उम्मीदवारों का पावर इतना था कि ये सेकंड पोजिशन पर रहे थे।
इस बार क्या होगा।
बीते 17 नवंबर को पूरे प्रदेश की 230 विधान सभासीटों पर वोटिंग हो गई, आने वाले 3 दिसंबर को मतगणना होनी है और वहीं यह और बात है कि ऐसे मजबूत प्रत्याशियों की निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उपस्थिति राजनीतिक पार्टियों खासकर भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किल की स्थिति पैदा करती है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चुनाव की तुलना में इस बार इनकी संख्या कुछ अधिक है। इनमें कुछ तो पूर्व सांसद और विधायक भी हैं। इनको लेकर दोनों दल सतर्क भी हैं, क्योंकि जातीय और स्थानीय समीकरणों के कारण इनका अपना मजबूत जनाधार भी है। अब यही देखना है कि आने वाले 3 दिसंबर को प्रदेश में किसका समीकरण बनता है और किसके सिरहाने से जनता सत्ता का तकिया खींच लेती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS