जहरीली शराब कांड : 10-10 हजार के दो इनामी को मुरैना पुलिस ने पकड़ा

जहरीली शराब कांड : 10-10 हजार के दो इनामी को मुरैना पुलिस ने पकड़ा
X
मुरैना जहरीली शराब कांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। जहरीली शराब कांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।. आरोपी गिर्राज किरार और बेटे राजू किरार को पुलिस ने शिवपुरी के पोहरी से पकड़ा है। जहरीली शराब मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 2 अभी भी फरार है।

मुरैना जिले के छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने बागचीनी थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

इस मामले में बगचीनी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जौरा कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायाधीश ने पुलिस की मांग पर आरोपी मुकेश को 23 जनवरी तक रिमांड पर सौंप दिया है। इसके साथ ही गिर्राज किरार और बेटे राजू किरार को भी जौरा कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई और उसके बाद अब तक मानपुर गांव में 11, छैरा, पाहवली, बिलैयापुरा, हड़वासी, महाराजपुरा, मीरपुर और दिमनी के छिछावली गांव में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुरैना जहरीली शराब कांड दो आरोपी अभी फरार है, वहीं मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद मानपुर गांव निवासी आरोपी रामवीर राठौर और पप्पू पंडित ने खुद शराब पी ली थी, जिसके कारण उनकी भी तबियत खराब हो जाने से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अपनी कस्टडी में लेकर कैदी वार्ड में भर्ती कराया है और अपनी निगरानी में उनका इलाज करा रही है। बाकी के दो आरोपी कला पंडित और रामवीर राठौर का बेटा फरार है।

Tags

Next Story