Police action: सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई, इलेक्ट्रिक उपकरण बरामद

Police action: सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई, इलेक्ट्रिक उपकरण बरामद
X
प्रदेश में सट्टा खिलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में लगभग एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबलपुर के कुख्यात सटोरिये मोनू सोनकर को पुलिस ने अन्य 11 सट्टोरियों के साथ गिरफ्तार किया है।

जबलपुर। प्रदेश में सट्टा (satta) खिलाने वाले एक गिरोह (team) का पुलिस (police) ने पर्दाफाश (opencase) किया है। पुलिस ने इस मामले में लगभग एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है। जबलपुर के कुख्यात सटोरिये मोनू सोनकर को पुलिस ने अन्य 11 सट्टोरियों के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास पुलिस ने लगभग 12 हजार रूपये नगद राशि, प्रयोग में किए जाने वाले 11 मोबाइल फोन, केलकुलेटर, सट्टा लगाने वाली कागज की पर्चियां सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा सट्टा खिलाने सूचना मुखबिर के जारिए लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेरा बंदी करते हुए मुख्य आरोपी सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

ओमती थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबरी के माध्यम से सूचना मिली थी भरतीपुर खेरमाई मंदिर के नजदीक गौरकानूनी गतिविधियॉं की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई।

इस दौरान क्षेत्र का कुख्यात सटोरिया मोनू उर्फ संजय सोनकर उम्र 41 वर्ष, शिवम सिंह ठाकुर (32)ओमती निवासी, सोनू बर्मन (30) सदर निवासी, आशीष कुमार लोधी (36) निवासी ओमती, सोनू उर्फ विशाल सोनकर (32) निवासी भानतलैया, शुभम परमार (26) निवासी ओमती, अनिल यादव (36) निवासी घमापुर, सुनील उर्फ छोटा बाबू सोनकर (32) निवासी भरतीपुर, पप्पू चौधरी (48) निवासी बेलवाग, मनीष सिंह (30) निवासी गढ़ाफाटक, नरेश साहू (42) निवासी ओमती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टे में उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण भी बरामद किए हैं।

Tags

Next Story