नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरने पर बैठे छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरने पर बैठे छात्र, पुलिस ने खदेड़ा
X
राजधानी में नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया। आरोप है कि पुलिस ने यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की इतना ही नहीं छात्र नेता रवि

भोपाल। राजधानी में नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया। आरोप है कि पुलिस ने यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की इतना ही नहीं छात्र नेता रवि, भव्य सक्सेना व अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया गया। दरअसल, मंगलवार देर रात तक एनआरआई कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने के बाद स्टूडेंट्स बुधवार सुबह नर्सिंग काउंसिल के बाहर धरना देने पहुंचे थे। छात्र नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे।

छात्रों से मिलने रजिस्ट्रार तो नहीं आए, लेकिन पुलिस जरूर आई। पुलिस ने नर्सिंग स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर उन्हें धरने से उठाया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस दौरान छात्राओं के साथ भी अभद्रता व बलप्रयोग किया गया है। इस दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार को टीटी नगर पुलिस अपने साथ ले गई। छात्र नेता रवि परमार, भव्य सक्सेना व अन्य देर शाम तक पुलिस हिरासत में ही रहे। उन्हें छुड़ाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स थाने के बाहर जमा हो गए।

पुलिस ने उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लेकर उनका फोन भी जब्त कर लिया था। नर्सिंग स्टूडेंट्स क्यों कर रहे प्रदर्शन: दरअसल, एनआरआई कॉलेज प्रशासन ने दो साल पहले सैंकड़ों विद्यार्थियोंं का नर्सिग कॉलेज में दाखिला दिया था, लेकिन अब छात्रों को पता चला कि कॉलेज के पास मान्यता नहीं है। ऐसे में उन्हें डिग्री नहीं मिलेगी। इससे सैंकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। छात्र परेशान हैं कि अब वे क्या करें। प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी भी देर शाम टीटी नगर थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के पहले कुछ नहीं सोचते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही छात्र नेताओं को छोड़े वरना एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे।

Tags

Next Story