ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस और RTO करेगा साझा कार्रवाई, सीधी हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन

ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस और RTO करेगा साझा कार्रवाई, सीधी हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन
X
सतना जिले के सीमाई इलाकों में बस और टैक्सी जब आती-जाती हैं, तब यहां पर टैक्सियों और बसों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को भर लिया जाता है और जब गाड़ी शहर में प्रवेश करती है, तो उन्हें उतार दिया जाता है। पढ़िए पूरी खबर-

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे को लेकर पुलिस और आरटीओ साझा कार्रवाई करेगा। इस दौरान ओवरलोड बसों और टैक्सियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। शिकायतें मिली हैं कि सतना जिले के सीमाई इलाकों में बस और टैक्सी जब आती-जाती हैं, तब यहां पर टैक्सियों और बसों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को भर लिया जाता है और जब गाड़ी शहर में प्रवेश करती है, तो उन्हें उतार दिया जाता है। ऐसी स्थिति में कभी भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना के एक दिन बाद वाहन चालक बलेन्दु विश्वकर्मा को बुधवार सुबह पास के ही सतना जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया। बालेन्द्र को बाद में रामपुर नैकिन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रामपुर नैकिन में थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, ''बालेन्द्र विश्वकर्मा को समीपवर्ती सतना जिले के हनुमान नगर, नई बस्ती से बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में वहां से लाकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन में एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले चालक विश्वकर्मा ने दावा किया था कि हादसे से ठीक पहले उसने बस में एक आवाज सुनी थी और उसके बाद बस अचानक नहर में गिर गई। विश्वकर्मा ने सीधी में मीडिया से कहा, ''यह बस सीधी से मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना हुई थी और दुर्घटनास्थल पर करीब साढ़े सात बजे पहुंची। बस के सड़क से फिसलकर नहर में गिरने से ठीक पहले मैंने इस बस में एक आवाज भी सुनी थी।"

Tags

Next Story