Sanjana Suicide Case: लव जिहाद की शिकार हुई संजना बरकड़े, ब्वॉयफ्रेंड अब्दुल ने धर्मांतरण का बनाया दबाव, पिता ने सुनाई दस्ता

जबलपुर : नेशनल बेसबॉल प्लेयर संजना की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी अब्दुल मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अब्दुल संजना का कथित बॉयफ्रेंड था। जो पिछले कई महीने से संजना को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसकी वजह से संजना काफी परेशान। जानकारी के मुताबिक संजना की कुछ पर्सनल वीडियो और फोटो उसके पास थी। जिसे आरोपी अब्दुल ने सोशल मीडिया में शेयर कर दी थी। जिसकी वजह से संजना को सुसाइड करना पड़ा।
आरोपी अब्दुल धर्मांतरण के लिए संजना कर बनाया दबाव
इसके साथ ही संजना के माता पिता ने आरोपी अब्दुल पर कोई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि युवक उनकी बेटी पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रह था। इससे परेशान होकर महिला खिलाड़ी ने पांच जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में लव जिहाद का खुलासा होने के बाद अब्दुल मंसूरी नामक युवक को रीवा से गिरफ्तार किया है। जो कि मंसूरी रेहड़ी लगाकर काम करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
युवती के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट
बात दें कि संजना जबलपुर में रहकर मानकुंवर बाई कॉलेज में BA सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं। इस दौरान उसकी दोस्ती सोशल मीडिया में अब्दुल से हुई, इस दौरान उसने अपना नाम राजन बताया था।। जिसके बाद दोंनो के बीच नज़दीकी बढ़ी और प्यार का झांसा देकर युवती पर युवक ने धर्म परिवर्तन का संजना बरकड़े सुसाइड केस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब्दुल की इस हरकत से परेशान थी महिला बनाने लगा।
अब्दुल के ब्लैकमेल से परेशान थी संजना
जिसके बाद अब संजना को राजन की असलियत पता चली तो उसने मिलना और बात चीत करना बंद कर दिया। इससे नाराज अब्दुल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने युवती के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम अपलोड कर दिया। युवती इससे परेशान हो गई। उसने कई बार अब्दुल से फोटो-वीडियो हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। तंग आकर युवती ने सुसाइड कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS