crime news: पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी ने उगले राज

भोपाल। मजदूरी करने भोपाल (bhopal) आये एक युवक ने काम (job) न मिलने के चलते चोरी (theif) का रास्ता (way) अपना लिया। आरोपी (accuesed) शहर में वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपने जुर्म की दुनिया के कई खुलासे किए हैं। आरोपी ने अपनी पहचान नाम अशफाक, निवासी शाजापुर के रूप में पुलिस को बताई है। अपने परिवार से दूर रह कर वह भोपाल में चोरियां करता था।
आरोपी ने यह खुलासा किया है कि काम नहीं मिलने के चलते वह छोटी मोटी चोरियां किया करता था। इसके बाद वह पालतू जानवरों को चोरी कर बाजार में बेंच देता था। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में जब उसे ज्यादा रिस्क लगा तो उसने वाहनों की चोरी करने की योजना बनाई और धीरे धीरे इसमें सफल हुआ। जिसमें वह माहिर हो गया।
चोरी के सामान जप्त
आरोपी अशफाक पुलिस की गिरफ्त में तब आया जब उसने लगातार कई वाहनों की चोरी की। वाहन चोरी की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तीन पहिया ऑटो, दो पहिया वाहनों की चोरी किस सफाई के साथ करता था इसका डेमो उसने पुलिस को दिया।
पुलिस ने आरोपी के पास चोरी किए गए कई सामान जप्त कर लिए हैं। इसके साथ ही वह शहर में चोरी के वाहनों को किसके पास बेंचता था और इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए उसका साथ देने के लिए कौन कौन से अन्य आरोपी शमिल थे इसकी भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS