पुलिस ने स्मैक के साथ महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

मंडला । आजकल कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रखा है । इसके तहत पुलिस ने एक पुरुष को स्मैक और एक महिला को बड़ी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है। पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
विक्रय करने के लिए रखा था मादक पदार्थ
मंडला के एसडीओपी अश्विनी कुमार ने इस गिरफ्तारी के बारे में बताया कि पुलिस थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि राहुल बंजारा नाम का व्यक्ति एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा अवैध रूप से विक्रय करने के लिए रखे हुए है।
15 हजार 125 रुपये भी किए जब्त
अश्विनी कुमार ने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल बंजारा निवासी तिलक वार्ड जिला मंडला से करीब 10 ग्राम स्मैक और नकदी 15 हजार 125 रुपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही महिला आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो अवैध मादक गांजा और 20 हजार 110 रुपये जब्त किए गए। दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ की जा रही है। महिला आरोपित का नाम गंगाबाई बंजारा निवासी, खैया मोहल्ला, तिलक वार्ड, मंडला, उम्र 45 वर्ष बताया गया है।
“आपरेशन क्लीन स्वीप“ चलाया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध पूर्व से अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने के संबंध में एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध हैं।नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन , नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में “आपरेशन क्लीन स्वीप“ चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा नारकोटिक्स हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 75876 44166 जारी किया गया है।इस नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS