Sheopur News: श्योपुर में पुलिस बनी हैवान! , ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से की पिटाई, रुपए भी छीने

Sheopur News: श्योपुर। श्योपुर जिले के मानपुरा थाने में पुलिस द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जिस युवक को पुलिस द्वारा पीटा गया है उसको परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है फरियादी युवक का नाम दुर्गेश मीणा बताया गया है जो बनवाड़ा गांव का रहने वाला है युवक का आरोप है कि जब वह ड्रेक्टर में डीजल भरवाने पेट्रोल पंप जा रहा था तो थाने के सामने से गुजरते समय सिविल ड्रेस में पुलिस वालों ने उसको रुकवाया और बिना किसी वजह थाने के अंदर ले जाकर लात घुसो और पट्टो से पिटाई कर दी। जिसके निशान दुर्गेस के शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं।
दुर्गेश ने क्या कहा
दुर्गेश ने बताया कि पिटाई करने वाले कर्मियों से उसने पिटाई नही करने और उसको जाने देने की गुहार लगाई तो पुलिस कर्मियों का कहना था कि अभी आचार संहिता लागू हे और अभी हम ही सब के बाप है और तेरे बाप भी हम ही हैं पहले हमको अपना बाप बोल तब छोड़ेंगे पिटने वाले युवक ने आरोप लगाया की मेरे पास दो हजार रुपए थे वो भी छीना लिए गए और मुझसे यह बुलवाया गया कि मेरे बाप वहीं है पिटाई के बाद युवक की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसको परिजनों द्वारा श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
वहीं इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच करा लेंगे और जिसकी भी गलती होगी उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS