MP News : पुलिस ने पकड़ी 700 पेटी शराब, कुल मशरूका करोड़ के पार

MP News : पुलिस ने पकड़ी 700 पेटी शराब, कुल मशरूका करोड़ के पार
X
पुलिस ने रतलाम की तरफ से गुजरात जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है। पकड़े गए कंटेनर में से 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

धार। विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई मे भी मुखबिर में खास भूमिका निभाई है। पुलिस ने रतलाम की तरफ से गुजरात जा रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है। पकड़े गए कंटेनर में से 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस को आरोपी चालक के पास से वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं। जिसकी बिनाह पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एक कंटेनर रतलाम से गुजरात की ओर जा रहा था। पुलिस को इस बात की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम को मौके पर भेजा था। पुलिस ने कंटेनर RJ-14-GK-7195 को रुकवाया। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से 700 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बदनावर पुलिस की कार्रवाई में पकड़ी गई इस शराब की कीमत 78 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को चालक के पास से दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं। जिसके मद्देनज़र चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जब्त मशरूका रायल स्टेग – 257 पेटी, मेकडावल – 93 पेटी, मैजिक मुमेंट– 350 पेटी, कंटेनर RJ-14-GK-7195 में कुल 700 पेटी (कुल 6184.8 बल्क लीटर) शराब की कीमत 78 लाख रूपये करीबन व ट्रक की कीमत 30 लाख रूपये करीबन आंकी गई है। कुल शराब व ट्रक की कीमत करीबन 01 करोड 08 लाख रूपये हैं ।

Tags

Next Story