Jabalpur crime : पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा तस्कर, लाखों का गांजा बरामद

Jabalpur crime : पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा तस्कर, लाखों का गांजा बरामद
X
आज फिर पुलिस ने इस कड़ी में एक और कार्रवाई को जोड़ दिया है। पुलिस ने गोदावरी एक्सप्रेस से ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है।

जबलपुर। चुनाव के चलते कानून व्यवस्था को बनाए रखने पुलिस लगातार कार्रवाईयां कर रही है। आज फिर पुलिस ने इस कड़ी में एक और कार्रवाई को जोड़ दिया है। पुलिस ने गोदावरी एक्सप्रेस से ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस ने यह काम भी अपने मुखबिर तंत्र के कारण किया है। जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्यवाई है। इसमें जब्त गांजे की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैग और थैली में गांजा लेकर गोदावरी एक्सप्रेस से आ रहा है। इसपर एक्शन लेते हुए जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने स्टेशन पर चैकिंग करना शुरू किया। जैसे ही पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति मिला तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के पास से 19 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत तान लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में आरोपी गांजा तस्कर का नाम कृष्ण गोपाल शर्मा बताया जा रहा है जो आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Tags

Next Story