Police Checking : पुलिस की चुनावी चैकिंग, इसमें पिस रहा आम आदमी

Police Checking : पुलिस की चुनावी चैकिंग, इसमें पिस रहा आम आदमी
X
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर कहीं भी खड़े होकर वाहन चैकिंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

भोपाल। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर कहीं भी खड़े होकर वाहन चैकिंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर यातायात पुलिस के अाला-अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर चैकिंग की जा रही है, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व विधानसभा चुनाव को प्रभावित न कर सके। दरअसल, इस चैकिंग आम आदमी पिस रहे हैं। उन्हें 15 से 30 मिनट तक रोका जा रहा है। इससे वह अपने आफिस, ट्रेन पकड़ने व अन्य कामों में लेट हो रहे हैं। ट्रैफिक अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वाहनों को रोककर उनके पेपर देखे जाते हैं। गाड़ी में रखे सामान की जांच के लिए डिग्गी भी चेक करानी पड़ रही है। इस सबके चलते कई बार जाम की स्थिति भी बन रही है। जिससे लोग तो परेशान हो रहे हैं, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका बन रही है।

पुलिस दे रही केस बनाने की धमकी

चैकिंग के दौरान वाहन चालकों व पुलिस अधिकारियों के बीच कई बार तीखी बहस बाजी भी हो रही है। इस दौरान कई बार पुलिस द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू होने पर सहयोग नहीं करने पर केस बनाने की धमकी तक दे रहे है।

चैकिंग के चलते 20 मिनट तक परेशान होना पड़ा

मैं दोपहर करीब 12:30 बजे रानीकमलापति स्टेशन के सामने वाली सड़क से निकल रहा था। यहां पर यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी। जिन्होंने जांच के लिए रोक लिया। गाड़ी के कागज आदि दिखाने के बाद भी करीब 20 मिनट तक रोककर रखा गया। इसके चलते मैं आफिस के लिए लेट हो गया, जिससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

- मुबीन खान, वाहन चालक

रोज की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजनी पड़ती है

निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें गािड़यों में कोई पैसे, शराब आदि तो नहीं ले जा रही है। इस सबको चेक किया जा रहा है। इसके लिए वाहनों की डिग्गी खोलकर चेक करना पड़ता है। जिससे कई बार थोड़ा टाइम तो लगता है। इसकी डेली रिपोर्ट आयोग को जाती है। जिसमें कितने वाहनों की चेकिंग की गई। क्या कार्रवाई की गई।

- विक्रम रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी, ट्रैफिक

Tags

Next Story