Police crackdown: अवैध हथियार सप्लायरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Police crackdown: अवैध हथियार सप्लायरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
X
पुलिस की टीम ने अवैध देसी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे दो आरोपियों को पांगरी फाटक के पास दबोच लिया। दोनों आरोपियों के पास से 08 अवैध देसी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल जब्त की है।

अवैध हथियार सप्लायरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दो आरोपियों से 08 अवैध पिस्टल जब्त

एडिट संजीत धुर्वे

बुरहानपुर।(burhanpur police) मप्र के बुरहानपुर जिले में (illegal arms suppliers)अवैध हथियार की सप्लाई को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने थाना खकनार पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायरों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से कुल 08 अवैध पिस्टल जब्त की है।

पुलिस ने दबोचा तो उगले राज

जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के (burhanpur police) थाना खकनार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लोग एक प्लेटिना मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की। पुलिस की टीम ने अवैध देसी पिस्टल के साथ पांगरी से खकनार की ओर आ रहे दो आरोपियों को पांगरी फाटक के पास दबोच लिया। दोनों आरोपियों के (illegal arms suppliers) पास से 08 अवैध देसी पिस्टल एवं एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल जब्त की है। इसके अलावा आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने पूर्व में भी अवैध हथियार के संबंध में जानकारी दी है।

खंडवा जिले के हैं आरोपी

जिला पुलिस अ​धीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम (1) श्याम पिता थान सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी मालगांव, थाना खालवा जिला खंडवा, (2) सुनील पिता मांगीलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मालगांव थाना खालवा जिला खंडवा बताया है।

Tags

Next Story