अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर पुलिस की नकेल, UP और MP में फैला था कारोबार, 10 गिरफ्तार

अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर पुलिस की नकेल, UP और MP में फैला था कारोबार, 10 गिरफ्तार
X
10 आरोपियों से 10 कट्टे, दर्जनों जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में कट्टा बनाने का सामान जब्त। पढ़िए पूरी खबर-

छतरपुर। कोरोना काल में भी अवैध हथियार के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस ने नकेल कसी है। जिले भर से पांच थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर हथियार बनाने की तीन कट्टा फैक्ट्रियां पकड़ी हैं। जहां 10 आरोपियों से 10 कट्टे, दर्जनों जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में कट्टा बनाने का सामान जब्त किया है।

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि छतरपुर पुलिस ने 3 कट्टा फैक्ट्रियों को पकड़ा है। जिनमें संचालक समेत 7 कट्टा खरीदने वाले युवक भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन फैक्ट्रियों से 10 अवैध कट्टे, दर्जनों कारतूस और कट्टे बनाने का सामान सहित रॉ मटेरियल जब्त किया गया है। जहां यह आरोपी सीमावर्ती उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के खरीददारों को बेचते थे।

पुलिस के मुताबिक एक कट्टा फैक्ट्री थाना लुगासी क्षेत्र से अवैध कट्टा फैक्ट्री, प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र से पकड़ी गई है, इसमें तीन व्यक्ति संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 10 अवैध कट्टा लिए घूम रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने युवकों को गिरफ्तार किया जब उनसे पूछताछ की गई, उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने प्रकाश बमोरी थाना क्षेत्र से खरीदे। छापामार कार्रवाई कर तीन फैक्ट्रियों को जब्त कर फैक्ट्री संचालित करने वाले अजय तिवारी निवासी प्रकाश बमोरी कौशल किशोर विश्वकर्मा निवासी नरेश विश्वकर्मा निवासी लुगासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य 7 लोगों को अवैध कट्टा लिए गिरफ्तार किया हैं फैक्ट्री से 10 कट्टे जिंदा कारतूस वह कट्टे बनाने की सामान दिया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story