INDORE NEWS; फर्जी STF अधिकारी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लोगों को डरा धमकाकर ऐंठे लाखों रुपय, ऐसे चढ़ा हत्थे

INDORE NEWS; फर्जी STF अधिकारी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लोगों को डरा धमकाकर ऐंठे लाखों रुपय, ऐसे चढ़ा हत्थे
X
फरियादियों ने बताया कि शिवम पिता नरेश चौरे निवासी सिमरोल फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर शेयर मार्केट एडवाइजरी में इन्वेस्टमेंट, फायदे के प्लॉट, जमीन दिलवाने और अन्य तरह के इन्वेस्टमेंट से फायदे कमाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहता था। लेकिन जब पैसा देने के बाद भी किसी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ तो फरियादियों को शक हुआ और उन्होंने अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

इंदौर ; मध्यप्रदेश पुलिस ने हाल ही में STF अधिकारी बनाकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर ने अभी तक कोई लोगों को डरा धमकाकर लाखों रूपए ऐंठ चूका है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू की हालांकि पुख्ता साबुत नहीं होने के चलते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। लेकिन जब एक फरयादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई तो इंदौर क्राइम ब्रांच और आजाद नगर पुलिस ने मिलकर एक फर्जी एसटीएफ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष ने दी मामले की जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि फरियादी कविता मिश्रा, कदम सिंह मीणा और ओमप्रकाश नें आजाद नगर मे अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादियों ने बताया कि शिवम पिता नरेश चौरे निवासी सिमरोल फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर शेयर मार्केट एडवाइजरी में इन्वेस्टमेंट, फायदे के प्लॉट, जमीन दिलवाने और अन्य तरह के इन्वेस्टमेंट से फायदे कमाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहता था। लेकिन जब पैसा देने के बाद भी किसी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ तो फरियादियों को शक हुआ और उन्होंने अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

फर्जी STF अधिकारी और उसका साथी गिरफ्तार

जिसके बाद क्राइम ब्रांच इंदौर और आजाद नगर पुलिस टीम ने मिल मिलकर आरोपी को पकड़ने का प्लेन बनाया। जिसके बाद फर्जी STF अधिकारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मिकार वारदात को अंजाम दिया करते थे। ये दोनों आर्मी इंटेलिजेंस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को धमका कर अपने बताए गए इन्वेस्टमेंट प्लान में रुपया लगाने के लिए कहते थे। इसी तरह इन आरोपियों ने लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 420 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story