Gwalior crime news: छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोनों आरोपी गिरफ्तार, युवती सुरक्षित

Gwalior crime news: छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोनों आरोपी गिरफ्तार, युवती सुरक्षित
X
ग्वालियर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपरहण हुई छात्रा को सुरक्षित बरामद किया साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे झांसी रोड इलाके में दो आरोपी ने दिनदहाड़े छात्रा को किडनैप कर फरार हो गए थे।

ग्वालियर : ग्वालियर शहर में बीते दिन छात्रा के हुए अपरहण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालियर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपरहण हुई छात्रा को सुरक्षित बरामद किया साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे झांसी रोड इलाके में दो आरोपी ने दिनदहाड़े छात्रा को किडनैप कर फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन लगातार छात्रा की तलाश में जुटी थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी की पहचान राघवेंद्र और रोहित के रूप में हुई थी। जो पहले से छात्रा के परिचित थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों आरोपी ने छात्रा को किडनैप कर गुना ले गए। इसके बाद राघवेंद्र ने रोहित और छात्र को एक लॉज में छोड़ा और वहां से तत्काल वापस आकर अपने गांव बरहा भिंड में पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज और संदिग्ध आरोपी से की गई पूछताछ के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक पाया और आरोपी ने अपनी जुबान खोल दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया।

बस स्टैंड से दिनदहाड़े छात्रा हुई थी किडनैप

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भिंड की रहने वाली एक BA छात्रा बस से ग्वालियर आई थी। जहां वह कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। बस स्टैंड पर उतरकर जैसे ही युवती वॉशरूम के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां पहले से ही खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाया और लेकर फरार हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना झांसी रोड थाने में दी। साथ ही एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त करते हुए करवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

Tags

Next Story