DEWAS NEWS : 17 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता, कालापानी के जंगल से मिली नाबालिग

देवास। आखिर 17 दिनों से लापता नाबालिग को पुलिस ने ढूंड निकाला है। नाबालिग गुना जिले में कालापानी के जंगलों में मिली है। नाबाविग के लापता होने से 4 दिन बाद ही उसके पिता ने आत्महत्या भी कर ली थी। तब पुलिस ने मामले को संदिग्ध समझ कर नाबालिग की खोज करना शुरू कर दिया था। इसके लिए तीन टीमें बना कर आखिर पुलिस ने नाबालिग को ढूंढने में सफलता हासिल कर ली है। साथ ही पुलिल ने एक युवक को भी पकड़ा है, जिसपर नाबालिग को भगाने का आरोप है।
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नोसराबाद क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग करीबन 17 दिनों से लापता थी। नाबालिग की सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद नाबालिग का पता नहीं लगने पर कुछ दिनों बाद नाबालिग के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने शिकायत करते हुए एसपी ऑफिस में पहुंचकर ज्ञापन भी दिया था। साथ ही परिजनों ने नाबालिग के न मिलने पर हंगामे की बात कही थी।
चूंकि नाबालिग के चले जाने से ही पिता राकेश धाकड़ ने 9 सितंबर को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इसलिए पुलिस ने उक्त मामले को संदिग्ध मानकर आगे की कारवाई की। पुलिस लगातार नाबालिक की सर्चिंग कर रही थी। कई दिनों से लड़की का पता नहीं मिलने पर परिजन चिंतित ही थे। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए एक दिन पूर्व भी एसपी कार्यालय पर महिला प्रकोष्ठ टीआई को आवदेन सौंपा था। साथ ही सीएम कार्यालय तक जाने की बात कही थी। पुलिस द्वारा 3 टीम बनाकर नाबालिग की सर्चिंग की जा रही थी। परिजनों के चेतावनी देने के एक दिन बाद ही पुलिस को नाबालिग की सूचना मिली। इसके बाद सायबर सेल की मदद से नाबालिग को ढूंढ निकाला गया। जानकारी के अनुसार नाबालिग सिया ग्राम के पास दुर्गापुर निवासी 27 वर्षीय युवक के साथ भाग गई थी। सूचना पर साइबर सेल की मदद से पुलिस द्वारा कॉल डिटेल के आधार पर नाबालिग को गुना के पास काला पानी जंगल से पकड़ा है। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि नाबालिक लड़की की मदद करने में तीन युवकों सहित एक अन्य लड़की के होने की भी सूचना पुलिस को मिली है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS