अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, लाखों के सामान के साथ 8 गिरफ्तार

दतिया। अवैध शराब बनाने के फैक्ट्री पर दतिया पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान शराब बनाने के उपकरण एवं 8 आरोपी सहित लगभग 20 लाख रुपए की कच्ची शराब जब्त की गई है। दतिया एएसपी कमल मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, दतिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया दतिया में लाला का ताल कर्बला के पीछे निर्माणाधीन मकान मे एसपी अमन सिंह राठौर को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन कर छापामार कार्रवाई की गई।
यहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण 6 नीले ड्रम क्षमता 200 लीटर, 3 नीले ड्रम क्षमता 100 लीटर, 11 पीटी प्लेन सफेद देसी मदिरा 2 पेटी देसी मसाला 48 क्वार्टर और आठ आरोपी सहित अन्य कई सामग्री जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है, इसे दतिया पुलिस ने बरामद कर लिया है।
एएसपी कमल मौर्य ने इस बड़ी कार्यवाही पर पुलिस टीम को इनाम देने की भी बात कही है। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई रत्नेश यादव, बडौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, सिनावल थाना प्रभारी भूमिका दुबे, विशेष भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS