पुलिस कस्टडी से शौच का बहाना बताकर भागा, पोक्सो एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी

परासिया/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपी शौच का बहाना बनाकर पुलिस कस्टडी से भाग गया। आरोपी आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
इस मामले में टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि आरोपी नाबालिग को अगवा करने के आरोप में सिवनी से धराया था। बुधवार को पुलिस कार्रवाई में व्यस्त थी, इसी दौरान आरोपी ने शौच का बहाना किया। एक आरक्षक उसे शौचालय ले गया। यहां से मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें सर्चिंग कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फरारी का प्रकरण भी दर्ज किया है।
एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया कि मैग्जीन लाइन परासिया निवासी 23 वर्षीय अंकित पिता अशोक सरेयाम बीती 14 जून को एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आरोपी अंकित को सिवनी जिले से गिरफ्तार किया था। पुलिस आज उसे लेकर परासिया पहुंची थी, तभी आरोपी ने आरक्षक को शौच जाने की बात कही और शौचालय से ही फरार हो गया।
आरोपी पिछले 24 घंटे से पुलिस को चकमा दे रहा है। वह बीती रात पगारा में अपने एक दोस्त के यहां ठहरा हुआ था, जहां से वह दोस्त का मोबाइल भी चुरा कर भाग गया। इससे पहले आरोपी युवक ने एक कपड़े की दुकान में पहुंचकर कपड़ा खरीदा, यहां भी कपड़ा लेकर बिना पैसे दिए ही नौ दो ग्यारह हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाया है।
एक नाबालिग बालिका को अगवा करने के मामले में सिवनी से गिरफ्तार किये गए आरोपी के फरार होने के मामले में पुलिस सफाई दे रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। बड़ा सवाल यह है कि ऐसे संगीन मामले के आरोपी को बिना हथकड़ी के कैसे खुला रखा गया। वही शौच जाने के दौरान भी उसे एक आरक्षक के भरोसे छोड़ दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS