मटकी फोड़ आयोजन करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, शिवपुरी में 108 लोगों पर FIR

मटकी फोड़ आयोजन करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, शिवपुरी में 108 लोगों पर FIR
X
कार्यक्रम के आयोजक 8 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज व अन्य 100 लोगों के खिलाफ अज्ञात का मामला दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मनका में पुलिस द्वारा नियम विरुद्ध जन्माष्ठमी के पर्व पर मटकी फोड़ आयोजन करने वालों व उसमें शामिल होने वाले लगभग 108 लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक 8 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज व अन्य 100 लोगों के खिलाफ अज्ञात का मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी पर पिछोर के मनका गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जबकि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया ने बताया कि- मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर गांव में भीड़ एकत्रित करने के मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आठ नामजद लोगों पर आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अरविंद यादव, हनुमंत यादव, मोनू पंडित, हरपाल यादव, मनोज केवट, सूरज केवट, शिवम यादव और केदार पाल सहित अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story