नेशनल हाइवे से अगवा हुए ट्रक चालक को पुलिस ने कराया मुक्त, मांगी गई थी 18 लाख की फिरौती

नेशनल हाइवे से अगवा हुए ट्रक चालक को पुलिस ने कराया मुक्त, मांगी गई थी 18 लाख की फिरौती
X
वारदात का खुलासा आज गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने किया, पुलिस की विशेष टीम ने गुना जिले के किशनगढ़, भटोदिया, विलास और बिलोनिया के जंगलों में सर्चिंग की। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में नेशनल हाइवे पर अगवा किए गए ट्रक चालक को मुक्त कराने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि बरेली से मुम्बई जाते समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए परिजनों से 18 लाख रुपए मांगे थे। मामले में एक सह आरोपी गुना पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।

घटना गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र की है, जहां 17-18 दिसंबर की दरमियानी भिंड निवासी ट्रक मालिक का बदमाशों ने अपहरण किया था। इस वारदात का खुलासा आज गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने किया। वारदात के दौरान बदमाशों ने एबी रोड पर स्थित गादेर गुफा के पास अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाश अपहृत को जिले के जंगली क्षेत्रों में लेकर घूमते रहे। अपहृत ट्रक ड्राइवर को छुड़ाने के लिए धरनावदा थाना पुलिस की विशेष टीम ने गुना जिले के किशनगढ़, भटोदिया, विलास और बिलोनिया के जंगलों में सर्चिंग की।

इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली अपहृत को छुड़ाने के लिए बदमाशों द्वारा उनके परिजनों से 18 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। तभी पुलिस को गुना जिले के बीसोनिया निवासी कुछ लोगों पर शक हुआ और उन्होंने सख्ती से पूछताछ शुरु की।

पूछताछ में एक संदेही द्वारा जंगलों में खाने-पीने का सामान भेजने का खुलासा हुआ। यह जानकारी मिलते ही जब पुलिस ने जंगल में सर्चिंग तेज की और आरोपियों ने ट्रक मालिक को छोड़ दिया जो पुलिस को सकुलश मिल गया है। पुलिस अपहरण की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण की इस वारदात में साथी ड्राइवर भी शामिल है।

Tags

Next Story