इंद्र प्रताप की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 3 फरार

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बड़ामलहरा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खुलासा किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि धारा 302 के फरार इनामी बदमाश हरचरण लोधी, इमरत लोधी सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिन पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए 22 लोगों की टीम बनाई गई थी, जिसमें आठ थाना प्रभारी शामिल थे। पुलिस का दावा है कि इस मामले में फरार तीन आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।
एसपी सचिन शर्मा, एसडीओपी राजाराम साहू और टीआई राजेश बंजारे की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ है। 16 मार्च की रात करीब 8 बजे छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की बड़ामलहरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद इन्द्र प्रताप सिंह परमार को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब इंद्र प्रताप परमार आयुष होटल के सामने अपने एक साथी के साथ खड़े हुए थे। इधर इन्द्र प्रताप सिंह परमार की मौत के बाद गुस्साए उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS