MINOR GIRL RAPED:उज्जैन रेप पीड़िता को थाना प्रभारी ने लिया गोद, कहा - अपनी इस बेटी का जीवनभर रखूंगा ख्याल

MINOR GIRL RAPED:उज्जैन रेप पीड़िता को थाना प्रभारी ने लिया गोद, कहा - अपनी इस बेटी का जीवनभर रखूंगा ख्याल
X
इस बीच उज्जैन पुलिस की जिंदादिली देखने को मिली। जहां महाकाल के टीआई अजय वर्मा ने नाबालिग पीड़ित को गोद लेने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अजय वर्मा बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे। नाबालिग के हित में लिए इस फैसले से पुलिस प्रशासन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

RAPE VICTIM ADOPTED; उज्जैन ; उज्जैन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे है। 12 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिसके चलते दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है। तो वही इस बीच उज्जैन पुलिस की जिंदादिली देखने को मिली। जहां महाकाल के टीआई अजय वर्मा ने नाबालिग पीड़ित को गोद लेने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अजय वर्मा बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे। नाबालिग के हित में लिए इस फैसले से पुलिस प्रशासन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

विवेक तन्खा ने पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल

इस बीच जबलपुर से उज्जैन रेप केस पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि उज्जैन की घटना पूरे सिस्टम को कठघरे में ले आई है। पुलिस के आधुनिकीकरण का क्या औचित्य जब हम बच्चियों को ना बचा पाएं। तन्खा ने सवाल उठाया कि जब बच्ची मदद के लिए भटक रही थी तब कहाँ थी उज्जैन पुलिस ? सिर्फ पुलिस नहीं पूरा सिस्टम घटना का दोषी है। ऐसे समाज में रहकर मैं शर्म में डूब गया हूं। महिला सशक्तिकरण के नारों के बीच हम एक बच्ची नहीं बचा पा रहे हैं।

Tags

Next Story