Gwalior news; खाकी पर लगा दाग ! थाना प्रभारी ने महिला से किया रेप, TI ने युवती सहित 3 लोगों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Gwalior news; खाकी पर लगा दाग ! थाना प्रभारी ने महिला से किया  रेप, TI ने युवती सहित 3 लोगों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
X
महिला ने थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि हजीरा थाना प्रभारी टीआई तिमेश छारी ने उनके साथ रेप किया है। तो वही दूसरी तरफ थाना प्रभारी ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप में फंसाकर पैसे एठने के आरोप गए है।

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि हजीरा थाना प्रभारी टीआई तिमेश छारी ने उनके साथ रेप किया है। तो वही दूसरी तरफ थाना प्रभारी ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप में फंसाकर पैसे एठने के आरोप लगाए है। बता दें कि शिकायत के बाद से ही आरोपी TI फरार चल रहे है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है।

फेसबुक पर हुई थी महिला की मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना ग्वालियर के हजीरा थाने क्षेत्र की है। जहां हजीरा थाने के टीआई तिमेश छारी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बता दें कि तिमेश छारी ग्वालियर के विंडसर हिल्स हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। करीब एक माह पहले उन्हें फेसबुक पर भिंड के लहार की रहने वाली युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर चैटिंग और वीडियो कालिंग भी होने लगी। 2 नवंबर को युवती मिलने के लिए आई। उसे टीआई अपनी ही गाड़ी से हजीरा थाने के पीछे स्थित अपने शासकीय आवास पर ले गए। जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने महिला को चुप रहने के लिए करीबन 5 लाख रूपए दिए। लेकिन महिला का कहना है कि उसने रूपए नहीं लिए।

2 लाख 50 हजार की रकम पुलिस ने की बरामद

पीड़िता का कहना है कि टीआई ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी पुलिस में होने का डर दिखाया और शिकायत करने पर झूठा केस लगवाने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर भी टीआई छारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। साथ ही थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। शिकायत के बाद से थाना प्रभारी फरार चल रहे है।लेकिन फरार होने से पहले थाना प्रभारी ने भी महिला सहित 3 लोगों पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। टीआई का आरोप है कि हनीट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने 5 लाख की रकम ऐंठी है। पड़ाव थाना पुलिस ने भी आरोपी महिला और उसके साथियों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 50 हजार की रकम भी बरामद की है। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।

Tags

Next Story