Liquor Seized : चुनाव के लिए पुलिस सख्त, रेलवे स्टेशन से 24 हजार की शराब जब्त

Liquor Seized : चुनाव के लिए पुलिस सख्त, रेलवे स्टेशन से 24 हजार की शराब जब्त
X
आचार संहिता लागू हो जाने के कारण आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है। जिसके तहत पुलिस हर तरह के लोगों को चैक कर रही है। कई जगहों पर चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

भोपाल। आचार संहिता लागू हो जाने के कारण आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है। जिसके तहत पुलिस हर तरह के लोगों को चैक कर रही है। कई जगहों पर चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आचार संहिता अवधि में जब्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित किया गया है। इसके तहत रेलवे पुलिस ने चैकिंग के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन से 24 हजार की विदेशी मदिरा जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी यह शराब बैग में भर कर ले जा रहा था।

जानकारी के अनुसार थाना जीआरपी भोपाल में जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक 44 वर्षीय संदेही सत्यपाल कुकरेजा पिता दयाराम कुकरेजा को पकड़ा। जो थाना कोतवाली भानडेढी फाटक रानीपुरा सिन्धिया मंदिर के पीछे रहता है। बताया गया है कि आरोपी पिट्ठू बैग लेकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था। संदिग्ध को पुलिस द्वारा रोककर बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने बैग में 12 नग अंग्रेजी शराब की बॉटल जॉनी लीवर ब्लेक लेवल ब्रांड की रखी हुई थी। जिनकी कीमत 24 हजार बताई गई है। आपरोपी इसे फरीदाबाद हरियाणा से खरीदकर भोपाल लाया था। पुलिस ने आपोपी पर मामले दर्ज कर शराब जब्त कर ली है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story