Police action : पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, लगवाई दंड बैठक, जानें कारण

रिपोर्ट राकेश कानूनगो
नागदा। दो दिन पूर्व खाचरौद पुलिस के एक जवान पर दो बदमाशों ने पत्थरों से हमला किया था जिससे वे घायल हो गए थे। इतना ही नहीं इन्हीं बदमाशों द्वारा एक ऑटो चालक के सिर पर भी पत्थर से हमला किया गया था। हमले में पुलिस जवान को गहरी चोट आई थी।
आज दो आरोपियों को खाचरौद पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला जिसमें दोनों आरोपी दंड बैठक लगाते नजर आए। साथ ही कहते रहे कि आज के बाद शराब नहीं पियेंगे। नवागत थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर परिहार ने बताया कि उक्त आरोपी रिंगनिया के निवासी हैं, जो खाचरौद में निवास कर रहे हैं। इनके पुराने रिकॉर्ड निकलवाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है। साथ ही उनने कहा कि समाज के दुश्मनों का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS