KHANDWA NEWS: पुलिसकर्मी ने जहर देकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बच्ची के बयान पर आरोपी को उम्र कैद

खंडवा ; मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक पुलिसकर्मी ने अपनी गर्लफ्रेंड को आपसी विवाद के चलते जहर देखकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि यह घटना साल 2019 की है। जब आरोपी पुलिसकर्मी की मुलाकात नर्मदापुरम कालोनी में रहने वाली एक महिला से हुई, इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन धीरे धीरे दोनों के बीच मुलाकात के साथ विवाद भी बढ़ने लगा। जिसके बाद एक दिन आरोपी ने गुस्से में आकर महिला को कोल्डड्रिंक में ज़हर मिलकर पीला दिया।
कोर्ट के स्पेशल बेच ने सुनाई सजा
मौके पर मौजूद 14 साल की भतीजी ने मृतक महिला के साथ हुई घटना को देख लिया और कोर्ट में जा कर आरोपी संजय मौर्य के खिलाफ बयान देते हुए सारी घटना बताई। जिसके बाद कोर्ट के विशेष अपर सत्र न्यायाधीश प्राची पटेल ने हत्या की धारा 302 और एससी-एसटी एक्ट में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।
आरोपी ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
घटना 13 जुलाई 2019 की है। रात करीब आठ बजे संजय मौर्य अपनी 31 वर्षीय प्रेमिका से मिलने उसके नर्मदापुरम कालोनी स्थित घर पहुंचा था। यहां कमरे में चला गया। इस दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इस दौरान संजय ने कोल्ड ड्रिंक में प्रेमिका को जहर पिला दिया। कुछ देर बाद संजय महिला को लेकर बाहर आया और बताया कि इसने दवाई पी ली है। इसके बाद वह महिला व बालिका को कार में बैठाकर जिला अस्पताल ले आया। यहां महिला को भर्ती किया गया था। तबियत ज्यादा ख़राब होने के चलते महिला को इंदौर रेफर किया गया, जिसके बाद महिला की इलाज के दौरान 20 जुलाई को मौत हो गई।
प्रधान आरक्षक की वजह से महिला की मौत
कोतवाली थाने में लंबे समय से प्रधान आरक्षक संजय मौर्य ड्राइवर के पद पर पदस्थ रहा। बताया जाता है कि पुलिस का रौब दिखाकर वह प्रेमिका को परेशान करता था। रामनगर में किराये के मकान में रहने के दौरान भी प्रेमिका के साथ उसने मारपीट की थी। इसके बाद महिला नर्मदापुरम कालोनी में रहने आ गई। यहां भी वह उस पर वर्दी का रौब दिखाता था। जिसके वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था और एक दिन गुस्से में आकर प्रधान आरक्षक ने महीअल को मौत के घाट उतार दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS