पुलिसकर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, फेल होने पर लगाई थी फटकार

पुलिसकर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, फेल होने पर लगाई थी फटकार
X
पिता ने कहा- तीन विषयों में फेल होने पर लगाई थी फटकार, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। जहांगीराबाद स्थित रूस्तम परिसर में हेड कांस्टेबल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि वह तीन विषयों में फेल हो गया था। इसी बात को लेकर परिजन ने उसे फटकार लगाई थी। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रूस्तम परिसर, बी-16 जहांगीराबाद निवासी युवराज मिश्रा पिता संजय मिश्रा (20) बारहवीं का छात्र था। शनिवार को बारहवीं का रिजल्ट आने पर पता चला कि वह तीन विषय में फेल है। युवराज के पिता संजय मिश्रा तलैया थाने में पदस्थ है। उन्होंने बेटे को फेल होने पर फटकार लगाई थी। इसी बात से दुखी होकर शुक्रवार दोपहर युवराज ने फांसी लगा ली। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस इसे ही कारण मान रही है।

अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन

जहांगीराबाद थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल तेजभान ने बताया कि युवराज ने दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास फांसी लगाई है। नजर पड़ते ही परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवराज का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। गमगीन माहौल होने के कारण परिजन के विस्तृत बयान नहीं हो सके है।

Tags

Next Story