PHQ के सामने पुलिसकर्मी का आंदोलन, अंतिम सांस तक अनशन का दावा

PHQ के सामने पुलिसकर्मी का आंदोलन, अंतिम सांस तक अनशन का दावा
X
पुलिसकर्मी सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर एक आरक्षक धरने पर बैठ गया है। गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण पुलिस मुख्यालय के सामने आरक्षक मधुसुदन राठौड़ सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया है और भगवान के नाम की माला जप रहा है। आरक्षक मधुसूदन राठौड़ का कहना है कि- 'वह पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर फुटपाथ पर बैठा है और आध्यात्मिक अनशन पर अंतिम सांस तक रहेगा।'

मधुसुदन का कहना है कि उसने झाबुआ पुलिस अधीक्षक को अपने गृह जिले रतलाम स्थान्तरित करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बजाय उसका तबादला धार कर दिया गया। जबकि वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अब जब तक उसका तबादला रतलाम नहीं हो जाता है तब तक वो मुख्यालय के बाहर धरने पर ही बैठा रहेगा।

आरक्षक का कहना है कि- 'पुलिसकर्मियों की कोई नहीं सुनता न तो धरना कर सकते है और न ही प्रदर्शन। अगर ऐसा करते है तो सस्पेंड कर दिया जाता है।'

Tags

Next Story