NARSINGPUR NEWS: पुलिसकर्मियों ने बेटे का बचाव कर रही महिला को कार से 50 मीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

नरसिंहपुर; मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ पुलिसकर्मियो के कार में चढ़ी एक महिला को पुलिस वालों ने बेरहमी से 50 मीटर तक घसीटा। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये पूरा मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव का है। जहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपने को छुड़ाने के लिए महिला कार में चढ़ गई थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस वालों ने बिना गाड़ी रोके 50 मीटर तक महिला को घसीटा।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि इन दिनों नरसिंहपुर पुलिस ने जिले में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा हैं। जिसके चलते विशेष टीमें लगातार तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को गोटेगांव के नया बाजार क्षेत्र में दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस टीम थाने जा रही थी। इसी दौरान फव्वारा चौक पर कार जैसे ही धीमी हुई आरोपियों के चिल्लाने पर एक आरोपी की मां बोनट पर चढ़ गई। आरोपी भाग न जाए इसलिए पुलिस टीम धीमी गति से कार चलाते हुए चंद कदम दूर थाने पहुंची. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को लिया लाइन अटैच
इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही तीनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। फ़िलहाल तीनों के उपर कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS