BHOPAL NEWS: आज से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सीएम की घोषणा के बाद विभाग में खुशी की लहर

BHOPAL NEWS: आज से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सीएम की घोषणा के बाद विभाग में खुशी की लहर
X
राजधानी में पुलिस विभाग में आज से शुरू होने वाले अवकाश को लेकर पुलिस अमला खुश है। थानों में रोस्टर बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय भेज दिया गया है।इस साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर थाने में बनने के साथ साथ अवकाश मिलने वाले कर्मचारियों ने अभी अपने घर का रोस्टर बना लिया है।

भोपाल :राजधानी में पुलिस विभाग में आज से शुरू होने वाले अवकाश को लेकर पुलिस अमला खुश है। थानों में रोस्टर बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय भेज दिया गया है।इस साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर थाने में बनने के साथ साथ अवकाश मिलने वाले कर्मचारियों ने अभी अपने घर का रोस्टर बना लिया है। दरअसल, उनके घर के रोस्टर में परिवार के साथ समय बिताने का कॉलम नहीं था। अब साप्ताहिक अवकाश मिलने के बाद अधिकतर पुलिसकर्मी एक ही बात कह रहे हैं। वे अवकाश का एक दिन परिवार के साथ और अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे। एक दिन का अवकाश मिलने से घर के सप्ताह भर के काम पूरे कर लेंगे, ताकि थाना ड्यूटी में पारीवारिक काम का तनाव न रहें।

पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया

इधर पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सोमवार से शुरू होने वाले साप्ताहिक अवकाश को लेकर उन ट्रैफिक के कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, जिन्हें सोमवार को पहला साप्ताहिक अवकाश मिला। पुलिस मुख्यालय उपायुक्त सुधीर अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पद्म विलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात संजय सूर्यवंशी ने सोमवार को साप्ताहिक अवकाश पर जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुष्प प्रदान कर अवकाश कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अवकाश का उपयोग परिवार के साथ अच्छा समय बिताकर करें।

पुलिस महकमा खुश है

निरीक्षक संध्या मिश्रा ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश की घोषणा से पुलिस महकमा खुश है। खासकर महिला पुलिसकर्मियों को इस अवकाश की अधिक जरूरत थी। लगातार थाना ड्यूटी से वह परिवार और घर के कामों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। यदि उन्हें एक दिन का अवकाश मिलेगा तो वह घर पर और परिवार पर पहले से बेहतर ध्यान दे सकेंगी। सभी विभागों में एक दिन का अवकाश होता है। प प्रतिदिन एक जैसा काम करने से थाने के कर्मचारियों में काम के प्रति रूचि कम हो जाती है। अवकाश मिलने से नई ऊर्जा मिलेगी। महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों और परिवार के साथ समय देगी तो उनका तनाव थोड़ा कम होगा।

काम का तनाव थोड़ा कम होगा

मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार का कहना है कि थाने की कमान संभालना व्यस्तता भरा काम है और यदि एक दिन का अवकाश मिलेगा तो काम का तनाव थोड़ा कम होगा। थाना क्षेत्र के आलावा एक शिकायत अन्य होती है जिसका अभी तक निकाल नहीं हो सका है। यह पत्नी और बच्चों की होती है।

पत्नी और बेटे के साथ बिताउंगा

मिसरोद थाना कांसटेबल शिवशंकर यादव का कहना है कि मेरा सापताहिक अवकाश मैं अपनी पत्नी और बेटे के साथ बिताउंगा। पत्नी और बेटे की लंबे समय से शिकायत थी कि मुझे अवकाश नहीं मिलता है। अब छुट्टी मिलने पर मैं अपने घर की जिम्मेदारी पहले से बेहतर निभा सकूंगा।

Tags

Next Story